ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकुविवि में 12 साल बाद मिली प्रबंधन अध्ययन संकाय को स्वीकृति

कुविवि में 12 साल बाद मिली प्रबंधन अध्ययन संकाय को स्वीकृति

कुमाऊं विवि में प्रबंध अध्ययन संकाय को 12 साल बाद स्वीकृति मिली है। वर्ष 2007 में इसके लिए कवायद शुरू की गई...

कुविवि में 12 साल बाद मिली प्रबंधन अध्ययन संकाय को स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 18 Sep 2019 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि में प्रबंध अध्ययन संकाय को 12 साल बाद स्वीकृति मिल गई है। वर्ष 2007 में शुरू की गई कवायद कुलपति प्रो. केएस राणा के प्रयासों से रंग लाई। कुलाधिपति राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सचिव आरके सुधांशु की ओर से मंजूरी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद मैनेजमेंट क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए जा सकेंगे। कुमाऊं विवि में 28 जुलाई 2007 को आयोजित विवि की 97वीं कार्य परिषद में विवि के अधीन प्रबंधन अध्ययन संकाय की शुरुआत किए जाने को लेकर मंथन किया गया। 11 मार्च 2008 को विवि स्तर से इस संबंध में राज्यपाल और शासन स्तर पर पत्राचार शुरू हुआ। इसमें मान्यता तथा परिनियमावली की मांग की गई थी। अब राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु ने पत्र जारी कर कुलाधिपति की सहमति पर संकाय को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे पूर्व उन्होंने विवि में एग्रीकल्चर समेत 25 नये कोर्स शुरू कराकर युवाओं को कॅरियर चुनने का मौका प्रदान किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें