ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालडीएसबी परिसर में परिचय पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

डीएसबी परिसर में परिचय पत्र दिखाने पर ही मिलेगा प्रवेश

डीएसबी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी है। परिसर में मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र छात्राएं प्रवेश कर...

डीएसबी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी  है। परिसर में  मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र छात्राएं प्रवेश कर...
1/ 2डीएसबी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी है। परिसर में मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र छात्राएं प्रवेश कर...
डीएसबी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी  है। परिसर में  मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र छात्राएं प्रवेश कर...
2/ 2डीएसबी में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी है। परिसर में मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र छात्राएं प्रवेश कर...
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 02 Sep 2019 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएसबी में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को परिसर प्रशासन मुस्तैद हो गया है। परिसर में मंगलवार से परिचय पत्र दिखाने पर ही छात्र-छात्राएं प्रवेश कर सकेंगे। विशेष परिस्थिति में फीस रसीद जैसा प्रमाण दिखाने पर प्रवेश की अनुमति रहेगी। इधर छात्र संघ पदाधिकारियों को प्रेस में छपे पोस्टर और बैनर लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। परिसर प्रशासन ने हाथ के बने पोस्टर और बैनर आदि का उपयोग करने को कहा है।

परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए पुलिस व परिसर प्रशासन की सोमवार को बैठक भी हुई। निदेशक कार्यालय में हुई बैठक में परिसर के प्रोक्टर प्रो. हरीश सिंह बिष्ट ने परिचय पत्र पर ही मंगलवार से प्रवेश की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उल्लंघन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। सीओ सिटी विजय थापा ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। अनावश्यक जमावड़ा और शांति भंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. पदम सिंह बिष्ट, मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह, तल्लीताल थानाध्यक्ष राहुल राठी, एसआई मनोज नयाल, एसआई दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे। प्रेस से छपे पर्चों पर प्रतिबंध का समर्थन: एनएसयूआई के अध्यक्ष पद प्रत्याशी अमन कुमार चन्याल ने कहा कि पिछले चुनाव में इनका इस्तेमाल होता आया। आम सभा में अपनी बात समझाने में सफल रहने पर पाबंदी का अधिक असर नहीं होगा। छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर मैदान में उतरने जा रहे हिमांशु भट्ट ने इसको सही कदम बताया और कहा कि सोशल मीडिया को प्रचार का माध्यम बनाएंगे। दूसरे प्रत्याशी गौरव चौहान ने इसको सराहनीय कदम बताया। चुनाव की अधिसूचना आज:- पूरे कुमाऊं के साथ ही डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी। विवि कुलसचिव डॉ.महेश कुमार के अनुसार 5 सितंबर नामांकन व 7 सितंबर को आम सभा तथा 9 सितंबर को एक साथ चुनाव प्रक्रिया होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें