ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसीएचसी में पानी नहीं आने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई

सीएचसी में पानी नहीं आने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो हफ्तों से पेयजल समस्या के कारण कर्मचारी परेशान हैं। सीएचसी में हर दिन 2 सौ से अधिक वैक्सीनेशन व आरटीपीसीआर...

सीएचसी में पानी नहीं आने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 25 Jun 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भवाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले दो हफ्तों से पेयजल समस्या के कारण कर्मचारी परेशान हैं। सीएचसी में हर दिन 2 सौ से अधिक वैक्सीनेशन व आरटीपीसीआर टेस्ट किये जा रहे हैं। ऐसे में पेयजल समस्या कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गई है। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन करने के बाद साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। पिछले दो हफ्तों से पानी नही आने से परेशानी हो रही है। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हो पाया। अपर सहायक अभियंता हरीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जल्द पानी की लाइन को चेक कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें