ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालवार्ता के बाद कर्मियों का आमरण अनशन समाप्त

वार्ता के बाद कर्मियों का आमरण अनशन समाप्त

अधिसंख्य पद पर तैनात कर्मचारियों के समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय में चल रहा आंदोलन मंगलवार को भी जारी...

वार्ता के बाद कर्मियों का आमरण अनशन समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 16 Oct 2018 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

अधिसंख्य पद पर तैनात कर्मचारियों के समायोजन की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के मंडलीय कार्यालय में चल रहा आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारी नेता सुबह से ही आमरण अनशन पर डटे रहे। हालांकि शाम को प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक औैर बेसिक शिक्षा कुमाऊं केके गुप्ता के प्रदर्शन स्थल पहुंचने पर लिखित आश्वासन के बाद कार्मिकों ने अनशन समाप्त कर दिया गया। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन की ओर से लंबे समय से अधिसंख्य पदों पर तैनात कर्मचारियों के समायोजन की मांग की जा रही है। इस संबंध में कुमाऊं के कर्मचारी नेताओं ने विभागीय अधिकारियों समेत सरकार से समस्या के समाधान की मांग की। लेकिन संज्ञान नहीं लेने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की रणनीति तय कर दी। मंगलवार को अनशन पर डटे रहे कर्मचारियों ने विभाग तथा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। शाम को प्रभारी एडी केके गुप्ता अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के बाद उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिस पर अनशन तोड़ा गया। इस मौके पर धीरेंद्र कुमार पाठक, कविता पांडे, गोपाल बिष्ट, जगमोहन रौतेला, ज्योति कुमार पांडे, विजय कुमार, हरजीत सिंह, रवींद्र पांडे, कैलाश बिष्ट, भुवन जोशी, सौरभ चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें