Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsEgg Controversy in Nainital Women and Child Development Department Denies Spoiled Eggs Claims

‘धात्री को दिए अंडे सड़े नहीं, टूटे थे

फॉलोअप :: नैनीताल, संवाददाता। भीमताल ब्लॉक के देवीधूरा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में धात्रियों को सड़े अंडे बांटने के मामले को महिला कल्याण एवं ब

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 19 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
‘धात्री को दिए अंडे सड़े नहीं, टूटे थे

फॉलोअप :: नैनीताल, संवाददाता।

भीमताल ब्लॉक के देवीधूरा में आंगनबाड़ी केंद्र में धात्रियों को सड़े अंडे बांटने के मामले को महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग ने खारिज किया है। दावा है कि अंडे सड़े नहीं टूटे थे। जिस कारण लाभार्थियों को गलतफहमी हुई।

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सुपरवाइजर कमला को बुधवार को जांच के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेजा। यहां वितरित अंडों का जांच की गई। सुपरवाइजर ने विभाग को बताया कि सप्लाई करने के दौरान अंडे टूट गए होंगे। कोई भी अंडा सड़ा नहीं था। ब्लॉक की सीडीपीओ रेनू मर्तोलिया ने बताया कि सुपरवाइजर की जांच में अंडा टूटा पाया गया। लाभार्थी को दोबारा अंडे बांटे जाएंगे। सुपरवाइजर की जांच आख्या के अनुसार संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई होगी। बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र से कार्यकर्ता ने नवजात की मां को जार में बंद करके अंडे दिए गए। जब महिला ने घर जाकर देखा तो अंडे से दुर्गंध आई। इसमें कई अंडे टूटे थे। बीते मंगलवार को महिला के पति ने केंद्र जाकर इसकी जानकारी कार्यकर्ता को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें