ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालडॉ. शेर सिंह सामंत एचएफआरआई शिमला के निदेशक बने

डॉ. शेर सिंह सामंत एचएफआरआई शिमला के निदेशक बने

कुमाऊं विवि के छात्र डॉ. शेर सिंह सामंत हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक बनाए गए हैं। डॉ. सामंत ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग से एमएससी के बाद पीएचडी की है। वर्तमान में पंडित...

डॉ. शेर सिंह सामंत एचएफआरआई शिमला के निदेशक बने
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 23 Jun 2019 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि के छात्र डॉ. शेर सिंह सामंत हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक बनाए गए हैं। डॉ. सामंत ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग से एमएससी के बाद पीएचडी की है। वर्तमान में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान कोसी कटालमल अल्मोड़ा के कुल्लू (हिमाचल) केंद्र में कार्यरत हैं।

मूल रूप से थल पिथौरागढ़ के रहने वाले डॉ. सामंत ने पीएचडी स्वर्गीय प्रो. यशपाल सिंह पांगती के निर्देशन में पूरी की। जीबी पंत कोसी में कार्यरत रहते हुए कई विद्यार्थियों ने उनके निर्देशन में पीएचडी की है। यही नहीं कई पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। डॉ. सामंत की इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. एमसी सती, प्रो. ललित तिवारी, डॉ.सुचेतन साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपक, डॉ. शिवांनी आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें