एनएसयूआई के प्रदेश सचिव समेत दर्जनों युवा आप में शामिल
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इन दिनों विभिन्न पार्टियों में विशेष स्थान रखने वाले कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे...

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इन दिनों विभिन्न पार्टियों में विशेष स्थान रखने वाले कार्यकर्ता आप में शामिल हो रहे हैं। आप की लोकप्रियता और दिल्ली सरकार की कार्य योजना से प्रभावित कई दिग्गज आप की सदस्या ग्रहण कर चुके हैं। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और वरिष्ठ कार्यकर्ता शिशुपाल रावत ने युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस बीच एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गौरव रावत समेत दर्जनों युवाओं ने आप का दामन थामा। इसमें अर्जुन पाल, दिनेश चौधरी, प्रशांत नेगी, मुकेश रावत, जतिन नेगी, अरूण रावत, करन पाल, संदीप रावत, विकास रावत, कुलदीप रावत, तेजपाल सिंह, देवेश जोशी, सौरव बिष्ट, प्रवीण सिंह आदि शामिल रहे। आप के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि पार्टी में युवा शक्ति बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कर रही है।
