ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकोटाबाग में ग्रामीणों को मास्क बांटे

कोटाबाग में ग्रामीणों को मास्क बांटे

कालाढूंगी। सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी एवं स्यात कोटाबाग के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चंद्र आदि ने कोटाबाग के ग्राम बजौनिया हल्दू, कलियाजाला, पतलिया आदि गांव में घर-घर जाकर 280 ग्रामीणों को मास्क का...

कोटाबाग में ग्रामीणों को मास्क बांटे
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 19 Apr 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी एवं स्यात कोटाबाग के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चंद्र आदि ने कोटाबाग के ग्राम बजौनिया हल्दू, कलियाजाला, पतलिया आदि गांव में घर-घर जाकर 280 ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया। ललित जोशी ने बताया कि इस कार्य में चंदन जखवाल का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मास्क लगाकर रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर रहें। जोशी ने कोरोना से जंग जीतने के उद्देश्य से मास्क बनाकर देने वाले सोनू टेलर्स, दीपांकर का भी आभार जताया। जोशी ने बताया कि क्षेत्र में प्रत्येक परिवारों के घर-घर तक मास्क पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें