ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालरोड कटिंग का मलबा फेंकने पर नाराजगी जताई

रोड कटिंग का मलबा फेंकने पर नाराजगी जताई

ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम सभा हरीशताल की प्रधान आशा भट्ट ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर स्यूड़ा-हरीशताल मोटर मार्ग की कटिंग के...

रोड कटिंग का मलबा फेंकने पर नाराजगी जताई
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 26 Oct 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम सभा हरीशताल की प्रधान आशा भट्ट ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर स्यूड़ा-हरीशताल मोटर मार्ग की कटिंग के दौरान निकल रहे मलबे को लोहाखामताल में फेंकने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

उन्होंने बताया कि मलबे से पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। साथ ही सड़क कटिंग का मलबा लोहाखामताल में गिराया जा रहा है। इससे झील के अस्तित्व को खतरा होने की आशंका बढ़ रही है। लोहाखामताल क्षेत्र के ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा हुआ है, जहां एक पवित्र कुंड भी है। इसमें ग्रामीण स्नान व पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। कहा कि सड़क कटिंग में सावधानी बरती जाए। समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो सड़क निर्माण कार्य स्थल पर ही अनशन पर बैठने को बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम धारी व ब्लॉक प्रमुख को भी भेजी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें