ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालधीरेंद्र को मिला चेस इंस्टेक्टर सम्मान

धीरेंद्र को मिला चेस इंस्टेक्टर सम्मान

नैनीताल के धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने चेस इंस्टेक्टर सम्मान हासिल किया है

धीरेंद्र को मिला चेस इंस्टेक्टर सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 19 Jan 2019 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल के धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने चेस इंस्टेक्टर सम्मान हासिल किया है। ऑल इंडिया चेस फेडनेशन के संयोजन में 17वीं दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रेंड मास्टर टूर्नामेंट में उन्हें यह सम्मान मिला है। यह टूर्नामेंट 9 से 13 जनवरी के बीच आयोजित हुआ। धीरेंद्र ने बताया कि कार्यक्रम में इंडिया के ग्रैंड मास्टर आरबी रमेश, इंटरनेशनल मास्टर विशाल शरीन, इंडिया के पहले फीडे इंस्टेक्टर प्रफुल्ल जावेरी और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव भारत सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। धीरेंद्र बिष्ट उत्तराखंड में पहले चेस प्रशिक्षक हैं, जिन्हें यह सस्मान मिला है। वर्तमान में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल में चेस कोच हैं। धीरेंद्र की उपलब्धि पर बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा और उत्तराखंड चेस अध्यक्ष धीरज रघुवंशी और सचिव संजीव चौधरी ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें