ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालविकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन अवैध टीन शेड हटाए

विकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन अवैध टीन शेड हटाए

जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आधे दर्जन से अधिक टीन शेड तोड़े, जबकि बगैर इजाजत बने नौ पक्के निर्माणों को सील...

विकास प्राधिकरण ने आधा दर्जन अवैध टीन शेड हटाए
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 26 Mar 2019 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आधे दर्जन से अधिक टीन शेड तोड़े, जबकि बगैर इजाजत बने नौ पक्के निर्माणों को सील किया। डीडीए के सचिव हरबीर सिंह के निर्देशन में मंगलवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डीडीए टीम ने परदाधारा अयारपाटा निवासी रेश्मा पत्नी शगीर, जमील उर्फ शकील, चार्टन लॉज निवासी पान सिंह भोटिया, पिटरिया निवासी मनोज सिंह बिष्ट, धूपकोटी निवासी गोपाल सिंह, मोबिना, कला देवी और फांसी गधेरा तल्लीताल निवासी दिनेश तिवारी के निर्माण कार्यों पर ध्वस्तीकरण और सील की कार्रवाई की गई। सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डीडीए के अधिशासी अधिकारी विजय माथुर, सहायक अभियंता अजय गुप्ता, जेई बलवीर सिंह, चंदन सिंह, हीरा बल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि होली के मौके पर नगर में लोगों ने अवैध टिन शेड बना दिये थे। टीम की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में खलबली रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें