ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालएक्टिव सर्विलांस ड्यूटी वापस लेने की मांग

एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी वापस लेने की मांग

आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने सीएमओ भारती राणा के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को गुरूवार को ज्ञापन भेजा...

एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी वापस लेने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 18 Jun 2020 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने सीएमओ भारती राणा के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को आशा हेल्थ वर्कर्स की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं को अपने क्षेत्रों में एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी कर रिर्पोट देने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशाओं को ब्लड प्रेशर, शुगर, डेंगू, मलेरिया, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं का विवरण आदि रखने का आदेश दिया है। आशाओं ने मानदेय व नियमितीकरण पर उनकी उपेक्षा और कोरोना के चलते एक्टिव सर्विलांस ड्यूटी की रिपोर्ट वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में कमला बिष्ट, भगवती शर्मा, हेमा आर्या, गीता नैनवाल, विमला साह, सुमन, मनीषा, सुधा, निर्मला, उमा अधिकारी, विमला नेगी, पुष्पा मेहरा आदि आशा कार्यकर्ती मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें