ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालपेंशनरों की पेंशन प्रक्रिया में संशोधन की मांग

पेंशनरों की पेंशन प्रक्रिया में संशोधन की मांग

गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सातवें वेतन अयोग में राज्य के पेंशनरों की पेंशन प्रक्रिया में संशोधन की मांग की...

पेंशनरों की पेंशन प्रक्रिया में संशोधन की मांग
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 22 Apr 2019 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सातवें वेतन अयोग में राज्य के पेंशनरों की पेंशन प्रक्रिया में संशोधन की मांग की है। संगठन के कुमाऊं संयोजक पीसी रौतेला ने प्रेस विज्ञपप्ति जारी कर कहा कि उत्तराखंड में पेंशनर्स पर्वतीय क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में रहते हैं, जहां मोबाइल के साथ ही इंटरनेट सुविधाएं भी नहीं हैं। पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के आधार कार्ड और पेन कार्ड भी नहीं बनाए हैं। अधिकांश पेंशनर्स की आयु 80 वर्ष से अधिक होने के कारण उनके आधार और पेन कार्ड में भी काफी त्रुटियां हैं। ऐसी स्थिति में पेंशन को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शासनादेश की तय सीमा में शिथिलीकरण कर इसकी तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें