ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालउच्च शिक्षा संचालन को वीसी में लिए जाएंगे निर्णय

उच्च शिक्षा संचालन को वीसी में लिए जाएंगे निर्णय

उच्च शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न क्रिया कलापों के संचालन को लेकर आगामी 20 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग की...

उच्च शिक्षा संचालन को वीसी में लिए जाएंगे निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 17 Apr 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न क्रिया कलापों के संचालन को लेकर आगामी 20 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग की जाएगी। प्रदेश के संयुक्त सचिव एमएस सेमवाल के निर्देशों पर अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल ने उच्च शिक्षा निदेशालय तथा राज्य के समस्त कुलपति को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि उच्च शिक्षा के तहत संचालित महाविद्यालयों व अशासकीय महाविद्यालयों में पठन-पाठन तथा परीक्षा आयोजन से संबंधित रणनीति तैयार किए जाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की जाएगी। निर्देशित किया गया है कि सभी जिलों के एनआईसी केंद्रों पर संबंधित सूचना के साथ बैठक में शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें