ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालडालकन्या में रास्ता टूटने से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे

डालकन्या में रास्ता टूटने से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे

धारी तहसील के राजकीय इंटर कालेज डालकन्या को जाने वाला सीसी मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग के जाने लायक नहीं रहने से छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक...

डालकन्या में रास्ता टूटने से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 27 Sep 2018 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

धारी तहसील के राजकीय इंटर कालेज डालकन्या को जाने वाला सीसी मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग के जाने लायक नहीं रहने से छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पनेरू ने बताया कि बीते दिवस बारिश ने ग्राम पंचायत डालकन्या स्थित इंटर कालेज को जाने वाला सीसी मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस स्थान पर मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है वहां गहरी खाई और नदी है। इंटर कालेज को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता होने से विद्यार्थियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं और जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे स्कूल पहुंच रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द मार्ग की मरम्मत की मांग उठायी है। मांग करने वालों में दीपक पनेरू समेत त्रिलोचन पनेरू, भुवन पनेरू, किरन पनेरू व योगेश चंद्र आदि अभिभावक शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें