ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालस्कूल के लिए फंड जारी नहीं करने पर फिर मांगा जवाब

स्कूल के लिए फंड जारी नहीं करने पर फिर मांगा जवाब

हाईकोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के जूनियर हाईस्कूल खिमना के लिए फंड जारी नहीं करने को लेकर सरकार से फिर स्पष्टीकरण मांगा है। अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की एकलपीठ ने मामले की...

स्कूल के लिए फंड जारी नहीं करने पर फिर मांगा जवाब
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 15 Dec 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के जूनियर हाईस्कूल खिमना के लिए फंड जारी नहीं करने को लेकर सरकार से फिर स्पष्टीकरण मांगा है। अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। न्यायमूर्ति राजीव शर्मा की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की।

क्षेत्र की निवासी कलावती देवी ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि जूनियर हाईस्कूल खिमना में केवल चार कमरे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जबकि इससे कुछ दूरी पर स्थित जूनियर हाईस्कूल जखोला के लिए 63 लाख रुपये का बजट दिया गया है। पिछली सुनवाई में अदालत ने शिक्षा सचिव को तलब किया था। उनके बेटे का स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह उपस्थित नहीं हो सके हैं। सरकार की ओर से बजट के मामले में अदालत में स्पष्टीकरण दिया गया, लेकिन एकलपीठ ने इस पर असहमति जताते हुए पुन: जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें