ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसहकारी समिति रैतोली बेरीनाग का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ जिले की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग को लेकर दायर याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर...

सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 17 Jul 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ जिले की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग को लेकर दायर याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। समिति के चुनाव नहीं कराने को लेकर यह याचिका दायर की है। मंगलवार को अदालत ने सुनवाई शुरू करते हुए निबंधक सहकारी समिति को 31 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की। बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग के सदस्य बालादत्त धारियाल ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा कि रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पिथौरागढ़ के स्तर से बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति रैतोली बेरीनाग के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। रजिस्ट्रार ने कहा कि इस समिति को दूसरी संस्था में विलय करने की प्रक्रिया गतिमान है, इसके चलते चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। याचिका में इस अन्य संस्था में विलय की कार्रवाई को अवैध बताते हुए रैतोली समिति के चुनाव भी अन्य समितियों के साथ कराने की मांग की है। एकलपीठ ने निबंधक सहकारी समिति से इस मामले में जवाब मांगा है। इसके लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें