ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालप्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस

हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए...

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 15 Jul 2019 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दिए हैं। पुलिस में सहायक उपनिरीक्षकों से नीचे के रैंक के कर्मिंयों के छठे वेतनमान देने के पहले दिए आदेश का पालन नहीं होने को लेकर दायर याचिका में सुनवाई के बाद अदालत ने यह निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की। ऊधमसिंह नगर निवासी पवन बोरा व भाष्कर सनवाल ने इस मामले में हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। इसमें कहा है कि अदालत ने पहले हुई सुवनाई में याचिकार्ताओं को छठे वेतनमान के तहत एक जनवरी 2006 से संशोधित वेतनमान एरियर सहित देने का आदेश दिया था। सरकार ने एकलपीठ के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में स्पेशल अपील दायर की थी। इसको संयुक्त खंडपीठ ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भी याचिकाकर्ताओं को यह लाभ नहीं दिया जा रह है। अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने प्रमुख सचिव गृह को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें