ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीताल सचिव वित्त व निदेशक लेखा परीक्षा को अवमानना नोटिस

सचिव वित्त व निदेशक लेखा परीक्षा को अवमानना नोटिस

हाईकोर्ट ने पहले दिए आदेश का पालन नहीं होने पर सचिव वित्त अमित सिंह नेगी और ‌निदेशक लेखा परीक्षा सविन बंसल को अवमानना नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई...

 सचिव वित्त व निदेशक लेखा परीक्षा को अवमानना नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 15 Feb 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने पहले दिए आदेश का पालन नहीं होने पर सचिव वित्त अमित सिंह नेगी और ‌निदेशक लेखा परीक्षा सविन बंसल को अवमानना नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई की। नैनीताल निवासी बहादुर सिंह बिष्ट व महिप सिंह ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि अदालत ने पिछली सुनवाई में उनको जिला लेखा अधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने के आदेश दिए थे, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के स्तर से इसका पालन नहीं हो रहा है। अवमानना याचिका में यह भी बताया गया कि ललित मोहन सिंह व अन्य ने भी इस मामले में 2015 में याचिका दायर कर रखी थी। हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में एक साथ सुनवाई के बाद 12 अक्तूबर 2018 को आदेश पारित किए हैं। इसमें याचीगणों को 31 दिसंबर 2018 तक जिला लेखा अधिकारी के पद पर प्रमोशन देने के स्पष्ट आदेश हैं,लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है। इस पर एकलपीठ ने दोनों अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें