ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालस्वास्थ्य कार्ड के लिए आशाओं से संपर्क करें: डा. राणा

स्वास्थ्य कार्ड के लिए आशाओं से संपर्क करें: डा. राणा

सीएमओ डा. भारती राणा ने बताया कि इस बीच जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बन रहे...

स्वास्थ्य कार्ड के लिए आशाओं से संपर्क करें: डा. राणा
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 08 Oct 2018 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमओ डा. भारती राणा ने बताया कि इस बीच जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बन रहे हैं। इस मामले में अधिक जानकारी अपने क्षेत्र की आशा कार्यकत्री से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि योजना की पात्रता के लिए 2011 जनगणना की सामाजिक, आर्थिक व जाति स्थिति को आधार बनाया गया है। केवल उन्हीं लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है जो 2011 की सूची में शामिल हैं। जिले में 40 हजार परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है। वर्तमान में बीडी पांडे जिला अस्पात के अलावा हल्द्वानी बेस, महिला अस्पताल के अलावा सभी संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य में पंजीयन सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है जबकि निकटवर्ती कॉमन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये के शुल्क देकर कार्ड बनाया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें