ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकांग्रेसियों ने खनस्यूं में किया सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने खनस्यूं में किया सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया

कांग्रेसियों ने खनस्यूं में किया सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 19 Sep 2018 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी बुधवार को ओखलकांडा के खनस्यूं में उपवास पर बैठे। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने भी उपवास और धरना-प्रदर्शन में शिरकत की तथा प्रदेश सरकार पर भेदभाव और बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने एसडीएम रेखा कोहली के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डा़ इंदिरा ह्दयेश ने देहरादून से दूरभाष पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने सदन में भी मामले को उठाया। इस मौके पर सभा में पूर्व विधायक भंडारी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रामगढ़ में उप तहसील, धारी में पॉलीटेक्निक कालेज, ढोलीगांव और हैड़ाखान में आईटीआई की मंजूरी कराई थी। जिनके जीओ भी जारी हो चुके थे। साथ ही खनस्यूं में तहसील और पतलोट में डिग्री कालेज खोलकर वहां पद भी सृजित कराये थे, लेकिन आज तक सृजित पदों पर स्टाफ की तैनाती नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत ल्वाड़-गौनियारों से चकड़ोबा, बड़ेत-डेलकना-हरिनगर मोटर मार्ग, देवलीधार-सुरंग समेत कई दर्जनों सड़कों का काम शुरू हो गया था लेकिन सरकार बदलते ही मंजूर कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्कर नयाल, भोला दत्त भट्ट, कुंदन नयाल, बलवंत बोहरा, गणेश आर्या, खीम सिंह, नवीन चंद्र, नीरज कुमार, दीक्षा मटियाली, रंजू महरा, मदन नौलिया, विमला भट्ट, प्रकाश चंद्र भट्ट, पूजा बिष्ट, दीपा पनेरू, गायत्री महरा, पूरन भट्ट, नवीन मेलकानी, प्रकाश नैनवाल, दीपू चनौतिया, गुंजन रौतेला, भूपेन्द्र कनौजिया, हर्षित जोशी, सूरज मेहरा, आशीष भगत समेत सैकड़ों कांग्रेसी व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें