ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसमस्याओं को लेकर कांग्रेस का खनस्यूं में प्रदर्शन कल

समस्याओं को लेकर कांग्रेस का खनस्यूं में प्रदर्शन कल

ओखलकांडा कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता 3 फरवरी को क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं को लेकर खनस्यूं में धरना-प्रदर्शन...

समस्याओं को लेकर कांग्रेस का खनस्यूं में प्रदर्शन कल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 01 Feb 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ओखलकांडा कांग्रेस ब्लॉक कार्यकर्ता 3 फरवरी को क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं को लेकर खनस्यूं में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से खनस्यूं तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति करने, पतलोट डिग्री कॉलेज में एमए की कक्षाएं संचालित करने, ढोलीगांव में आईटीआई खोलने, भीड़ापानी में स्वास्थ्य केंद्र, मौरनोलब-खुजेटी सड़क में डामरीकरण, कैड़ागांव हाईस्कूल का उच्चीकरण, भीड़ापानी और ढोलीगांव में गैस एजेंसी खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा किया गया है। इसके खिलाफ 3 फरवरी को कांग्रेस खनस्यूं में धरना-प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जगाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें