ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालस्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आम लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करें:डीएम

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आम लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करें:डीएम

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने वर्तमान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की मंगलवार को समीक्षा...

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आम लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करें:डीएम
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 18 Sep 2018 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने अभियान में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए। 15 सितंबर से शुरू कार्यक्रम 2 अक्तूबर तक चलेगा। डीएम ने कहा कि सफाई सभी का नैतिक कर्तव्य है।कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने अधिकारियों से अभियान को सफल बनाने क लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय करें। बैठक में सीडीओ विनीत कुमार ने वर्तमान में चल रही पहल की जानकारी दी। बैठक में एएसपी एचसी सती व ईओ लालकुआं राजू नबियाल आदि अधिकारी मौजूद थे।

खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर डीएम नाराज

डीएम विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को चिकित्सा विभाग की बैठक भी ली। अधिकारियों के स्तर से निचले स्तर पर खर्च का वाली राशि का ब्यौरा नहीं देने पर नाराजगी जताई। अगली बैठक में पूरे विवरण तथा सभी जानकारियों के साथ उपस्थित होने को कहा।डीएम ने 28 सितंबर से चलने वाले डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के सफल संचालन को लेकर भी निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल पर भी विशेष बल दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का जिले के हर बच्चे को लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। जरूरत होने पर हायर सेंटर रेफर करने को कहा। नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डा. भारती राणा, डा. तरुण टम्टा, डा. एमएम तिवारी, डा. राजेश शाह, डा. भगीरथी जोशी, डा. अनिता आर्य, डा. अनुलेखा बिष्ट, डॉ शंकर ओली, मदन मेहरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें