ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसाप्ताहिक हाट बाजार में सफाई अभियान चलाया

साप्ताहिक हाट बाजार में सफाई अभियान चलाया

फोटो परिचय- साप्ताहिक हाट बाजार लालकुआं में कूड़ा उठाते नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र...

साप्ताहिक हाट बाजार में सफाई अभियान चलाया
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 01 Aug 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लालकुआं। संवाददाता।

कोरोना काल के दौरान पिछले 6 महीने से बंद पड़े साप्ताहिक हाट बाजार में नगर पंचायत ने विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की। 2 दिन बाद हाट बाजार को वेंडर जोन घोषित करते हुए नगर के सभी फड़ और ठेलों को लगाया जाना है।

रविवार को नगर पंचायत लालकुआं ने पिछले 6 माह से कोरोना काल के दौरान बंद पड़े साप्ताहिक हाट बाजार स्थल में अत्यधिक झाड़ियां उग आने के चलते सफाई अभियान चलाया। नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह की अगुवाई में चले स्वच्छता अभियान में महज 2 घंटे के अंतराल में ही पूरे हाट बाजार को एकदम साफ कर दिया। चेयरमैन लाल चंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हाट बाजार में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है उसी प्रकार नगर के विभिन्न ऐसे क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सोमवार को ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सभी फड़ एवं ठेले वालों को सूचना देकर 2 दिन बाद साप्ताहिक हाट बाजार स्थल में बनाए गए वेंडर जोन में ही फड़ और ठेलों को स्थापित किया जाएगा। हाट बाजार के अलावा अब किसी भी स्थान पर पड़ एवं ठेले नहीं लगेंगे। मानव सेवा समिति के अध्यक्ष फिरोज खान, सलमान शाह, नगर पंचायत के दीप लोहनी, सोनू भारती, मनोज बर्गली और सफाई नायक श्रीपाल सहित भारी संख्या में नगर पंचायत कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें