ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालपांच जून को होगा क्लीन अप नैनीताल कार्यक्रम

पांच जून को होगा क्लीन अप नैनीताल कार्यक्रम

विश्व पर्यावरण दिवस की सफलता के लिए डीएम दीपेंद्र चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 जून को क्लीन अप द नैनीताल के नाम से कार्यक्रम होगा। इससे विभिन्न विभागों, बैंक, स्कूल,...

पांच जून को होगा क्लीन अप नैनीताल कार्यक्रम
Center,HaldwaniFri, 02 Jun 2017 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व पर्यावरण दिवस की सफलता के लिए डीएम दीपेंद्र चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 5 जून को क्लीन अप द नैनीताल के नाम से कार्यक्रम होगा। इससे विभिन्न विभागों, बैंक, स्कूल, कॉलेज, युवक मंगल दलों, एनसीसी, स्काउट, विभिन्न संगठनों के साथ ही आम जनता को भी जोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने जू और वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण दिवस पर स्कूलों के बच्चों को जू भ्रमण करवाएं। उनके बीच चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण व जनजागरूकता रैली, श्रमदान आदि कार्यक्रम कराए जाएं। पांच जून की सुबह 8.30 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नैनी झील व शहर के समस्त नालों, अस्पतालों, कॉलोनियों, स्कूलों, माल रोड, डीएसए मैदान, फांसी गदेरा नलकूप आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया जाएगा। जनहित संगठन निकालेगा रैली पर्यावरण दिवस पर जनहित संगठन की ओर से चीना बाबा मंदिर से तल्लीताल डांठ तक रैली निकाली जाएगी। अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोपहर 3 बजे रैली की शुरुआत होगी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समेत क्षेत्रवासियों से इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें