ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालवाहन चालक महासंघ के अधिवेशन में समस्याओं पर मंथन

वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन में समस्याओं पर मंथन

राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ...

राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ...
1/ 2राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ...
राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ...
2/ 2राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ...
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 18 Mar 2018 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय वाहन चालक महासंघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को तल्लीताल स्थित धर्मशाला में आयोजित किया। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राजकीय वाहन चालकों की समस्याओं पर भी चर्चा के साथ निस्तारण के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों, शासन से पत्राचार करने का फैसला लिया। यहां आयोजित अधिवेशन में विधायक आर्य ने कहा कि वाहन चालकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। विशिष्ट अतिथि महासंघ के प्रांतीय महामंत्री संदीप मौर्या ने कहा कि ग्रेड-पे समेत विभिन्न मांगों को लेकर महासंघ लंबे समय से आंदोलित है। इससे पूर्व महासंघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नैनीताल जिलाध्यक्ष रमेश लाल ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वाहन चालकों का ग्रेड वेतन 2400 को समाप्त कर 2800 करने, वाहन चालक संवर्ग को 2000 ग्रेड वेतन के बाद पदोन्नति के रूप में 2400 करने, वाहन चालकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखने समेत आदि मांगें रखी। इस मौके पर मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चंद्र उप्रेती, नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण साह, संघ के जिला मंत्री गोपाल सिंह अधिकारी, प्रांतीय महामंत्री संजीव कुमार आर्य, योगेश उपाध्याय, मान सिंह कुंवर, धन सिंह, जीतेंद्र बिष्ट, भगौत जंतवाल, मोहन नयाल, गणेश रावत, उर्वादत्त जोशी, हीरा रावत, मंगल सिंह, देव जलाल, हरेंद्र पपोला, दयाल गिरी गोस्वामी, महेश बिष्ट, भगवत बोरा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें