ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालशिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से रकम ठगी

शिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से रकम ठगी

नैनीताल:नैनीताल के मल्लीताल निवासी एक शिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिचितों से 15 हजार की रकम ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस...

शिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर परिचितों से रकम ठगी
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 04 Dec 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल निवासी एक शिक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके परिचितों से 15 हजार की रकम ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मल्लीताल स्नोडन कंपाउंड निवासी कुंदनराम ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसों की मांग की जा रही है। उन्हें इस घटना की जानकारी तब हुई जब उनके परिचित अनिल कुमार द्वारा फोन कर उसे बताया गया। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें