ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालचंद्रकोट मोटर मार्ग को वन विभाग से मिली स्वीकृति

चंद्रकोट मोटर मार्ग को वन विभाग से मिली स्वीकृति

नैनीताल विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे चंद्रकोट मोटर मार्ग को 14 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। भारत सरकार में उपमहानिरीक्षक टीसी नौटियाल के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया...

चंद्रकोट मोटर मार्ग को वन विभाग से मिली स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 19 Sep 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे चंद्रकोट मोटर मार्ग को 14 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद वन विभाग से स्वीकृति मिल गई है। भारत सरकार में उपमहानिरीक्षक टीसी नौटियाल के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है।

नैनीताल जिले के जैना-चंद्रकोट को धूरा से जोड़ने वाले मोटर मार्ग की 14 वर्ष पहले तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य ने 2006 में स्वीकृति की थी। नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने बताया कि जैना-चंद्रकोट-धूरा मोटर मार्ग निर्माण में वन विभाग की अनापत्ति न मिलने से पेच फंसा हुआ था। पूर्व के जनप्रतिनिधियों के नकारात्मक रवैये से भी इस पर ब्रेक लगा रहा। उनके प्रयासों से चंद्रकोट-धूरा मोटर मार्ग की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो सकी है। राज्य योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 75 लाख की लागत से 5 किमी के मोटर मार्ग का निर्माण जल्द आरंभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें