ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालसीडीओ ने पौधरोपण का किया निरीक्षण

सीडीओ ने पौधरोपण का किया निरीक्षण

ब्लॉक भीमताल की ग्राम पंचायत नौल-बिजरौली की वन पंचायत में ग्रामीणों द्वारा बरसात के सीजन में रोपे गए 3 हजार पौधों का सोमवार को सीडीओ प्रकाश चंद्र ने औचक निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा...

सीडीओ ने पौधरोपण का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 11 Sep 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लॉक भीमताल की ग्राम पंचायत नौल-बिजरौली की वन पंचायत में ग्रामीणों द्वारा बरसात के सीजन में रोपे गए 3 हजार पौधों का सोमवार को सीडीओ प्रकाश चंद्र ने औचक निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि वन पंचायत में रोपे गए पौधों को जानवरों से संरक्षण की सख्त जरूरत है। उन्होंने बीडीओ संतोष कुमार पंत को आवश्यक तारबाड़ के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधों की सिंचाई के लिए दूसरे चरण में चालखाल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए गांव के जॉब कार्डधारकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से रोपित पौधों की देखरेख करने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रधान हरीश जोशी, वीडीओ संजय जोशी, नीरज जलाल, कमल बृजवासी, सोनी व चंद्रशेखर बृजवासी आदि मौजूद रहे। बताते चलें ग्रामीणों ने वन पंचायत की भूमि पर तेजपत्ता, आंवला, बेलपत्री, कचनार, अमरूद व कटहल के करीब तीन हजार पौधों का रोपण किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें