ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकैदी अनिल का मामला सीजेएम को भेजा

कैदी अनिल का मामला सीजेएम को भेजा

जेल में बंद कैदी ने अनिल डेविड का अनशन जारी है। इधर एसीजेएम इमरान मोहम्मद की अदालत में अनिल को पेश किया...

कैदी अनिल का मामला सीजेएम को भेजा
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 27 May 2019 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जेल में बंद कैदी अनिल डेविड का अनशन जारी है। इधर सोमवार को एसीजेएम इमरान मोहम्मद की अदालत में अनिल को पेश किया गया। अदालत ने मामले को सुनवाई के लिए सीजेएम की न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया है। एपीओ मनीष भट्ट ने बताया कि एसीजेएम ने इस आशय का पत्र भेज दिया है। अनिल डेविड पिछले 20 मई से खाना नहीं खा रहा है। चर्च की संपत्ति को फर्जीवाड़ा कर बेचने के आरोप में अनिल जेल में बंद है। दो दिन पहले उसको बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, हालत सहीं होने पर शनिवार रात उसे अस्पताल से वापस जिला कारागार ले जाया गया। जेलर रमेश भारती ने बताया कि कैदी 20 मई से भूख हड़ताल पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें