Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsCaptain Chandra Vijay Negi Retires After Distinguished Service in Indian Navy

कैप्टन चंद्रविजय नेगी को नेवल यूनिट से विदाई

नैनीताल के कुमाऊं विश्वविद्यालय में कैप्टन चंद्र विजय नेगी को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। उन्होंने 1990 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था और कई प्रमुख युद्धपोतों पर सेवाएं दीं। उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालThu, 31 July 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
कैप्टन चंद्रविजय नेगी को नेवल यूनिट से विदाई

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय स्थित 5यूके नेवल एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी को गुरुवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने की। कैप्टन नेगी ने 1990 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था। वे आईएनएस राजपूत, विराट, रणविजय सहित कई प्रमुख युद्धपोतों पर सेवाएं दे चुके हैं। एक प्रशिक्षित नौसेना पायलट के रूप में उन्होंने 3000 घंटे से अधिक की उड़ान भरने का गौरव प्राप्त किया। उनके नेतृत्व में नैनीताल की नेवल यूनिट ने राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। 2023 के लोनावाला कैंप में यूनिट ने 24 स्वर्ण, 1 रजत, 10 कांस्य पदक जीते और ‘ड्रिल ट्रॉफी व ‘लाइन एरिया ट्रॉफी अपने नाम की।

गणतंत्र दिवस परेड 2024 में यूनिट के 16 कैडेट्स ने भाग लिया, जबकि 5 कैडेट्स को अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक यात्राओं का अवसर मिला। कुलपति प्रो. रावत ने कैप्टन नेगी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके अनुशासन व समर्पण की सराहना की। एनसीसी अधिकारी डॉ. रीतेश साह ने कहा कि वह यूनिट की प्रेरक शक्ति रहे हैं।