ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक खोल सकते हैं दुकान

नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक खोल सकते हैं दुकान

-लॉकडाउन के कायदे पहले की तरह जारी, तंबाकू बेचने पर होगी कार्रवाई

नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक खोल सकते हैं दुकान
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 26 Apr 2020 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल में रविवार को एसडीएम विनोद कुमार तथा एएसपी राजीव मोहन ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि लॉकडाउन पूर्व की तरह प्रभावी रहेगा। जबकि ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान सुबह सात से शाम छह बजे तक खोली जा सकती हैं, जहां क्षेत्र बड़ा हो और दुकानें कम। लेकिन अन्य स्थानों पर सुबह सात से दोपहर एक बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग और मोबाइल रिचार्ज की दुकानों को व्यापारी सात से एक बजे तक खोल सकते हैं। उन्होंने दुकानों में तंबाकू समेत अन्य वस्तुएं कतई भी नहीं बेचे जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर सीओ विजय थापा, कोतवाल अशोक कुमार, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, नरदेव शर्मा, दिनेश भट्ट, राजेश वर्मा, सुमित खन्ना, कमलेश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें