Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsBSNL Launches High-Speed Internet Plan for Rural Areas in Nainital
बीएसएनएल गांवों में देगा ढाई साल का इंटरनेट प्लान

बीएसएनएल गांवों में देगा ढाई साल का इंटरनेट प्लान

संक्षेप: नैनीताल में, बीएसएनएल ने दुर्गम क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए हाईस्पीड इंटरनेट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) का ढाई साल का कनेक्शन 5900 रुपये में...

Sun, 7 Sep 2025 05:40 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नैनीताल
share Share
Follow Us on

नैनीताल। बीएसएनएल ने दुर्गम क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर इंटरनेट की सुविधा देने को न्यूनतम पैक में हाईस्पीड इंटरनेट योजना शुरू की है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल के फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) का ढाई साल का कनेक्शन 5900 रुपये में मिलेगा। एफटीटीएच ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन तकनीक है, जिसमें घरों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग किया जाता है। दूरसंचार विभाग के डिविजन इंजीनियर विकास कुमार मेहरा ने बताया कि बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी के साथ इंटरनेट स्पीड मिल सके, इसके लिए ढाई साल का एफटीटीएच कनेक्शन का प्लान दे रहा है l यह प्लान केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है l

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।