ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपटा

नैनीताल में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपटा

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तीन मूर्ति के समीप सोमवार को एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गया। हादसे में गंभीर रूप से...

नैनीताल में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर रपटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नैनीतालMon, 01 Feb 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तीन मूर्ति के समीप सोमवार को एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मिर्गी का दौरा पड़ने से हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार एरीज के समीप मनोरा गांव निवासी हिमांशु गजपति पल्सर बाइक से सोमवार को गांव से नैनीताल जा रहा था। इसी दौरान नैनीताल से मात्र एक किमी पहले तीन मूर्ति के समीप वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। यही नहीं, तेजी से गिरा युवक रपटते हुए काफी दूर तक गया। गनीमत रही कि मुख्य मार्ग होने के कारण वह किसी वाहन की चपेट में नहीं आया। हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही बाइक पैराफिट में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच, यहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक को मिर्गी के दौरे आते हैं। सोमवार को भी उसे मिर्गी का दौरा पड़ने का एहसास हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें