ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालभीमताल के कड़कोटक नागराज मंदिर में मेला आज

भीमताल के कड़कोटक नागराज मंदिर में मेला आज

नगर से लगी चोटी पर स्थित नागराज कड़कोटक के प्राचीन मंदिर में गुरुवार को मेला लगेगा। यहां हर साल ऋषि पंचमी को मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों के मंदिर तक पहुंचने के...

भीमताल के कड़कोटक नागराज मंदिर में मेला आज
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 12 Sep 2018 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर से लगी चोटी पर स्थित नागराज कड़कोटक के प्राचीन मंदिर में गुरुवार को मेला लगेगा। यहां हर साल ऋषि पंचमी को मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भक्तों के मंदिर तक पहुंचने के लिए एक मात्र पैदल मार्ग की हालत खस्ता है। मेले के दिन नगर समेत आसपास के क्षेत्र के लोग नागराज को दूध चढ़ाने के लिए यहां पहुंचते हैं। इस मौके पर झील किनारे मां कैंचुली देवी मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान होते हैं।

मां कैंचुली देवी मंदिर में रामायण पाठ आज से

भीमताल। भीमसरोवर किनारे स्थित प्राचीन मां कैंचुली देवी मंदिर परिसर में गुरुवार से अखंड रामचरित मानस पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 14 सितंबर को पूर्णाहूति के बाद प्रसाद वितरण होगा। सायं 6 बजे भीम सरोवर में दीपदान का आयोजन होगा। यह जानकारी मां कैंचुली देवी मंदिर समिति द्वारा दी गई है। उन्होंने नगर समेत आसपास क्षेत्र के लोगों से धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें