ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालभीमताल में लेक कार्निवाल अब डाठ में होगा आयोजित

भीमताल में लेक कार्निवाल अब डाठ में होगा आयोजित

-14-16 दिसंबर तक होगा आयोजन, बॉलीवुड नाइट रहेगी आकर्षण का केंद्र

भीमताल में लेक कार्निवाल अब डाठ में होगा आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालWed, 28 Nov 2018 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल में 14 दिसंबर से आयोजित होने जा रहे लेक कार्निवाल की तैयारियों को लेकर बुधवार को आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि अण्यधिक ठंड को देखते हुए लेक कार्निवाल का आयोजन मिनी स्टेडियम के बजाय अब डॉठ में किया जायेगा। पहले दिन अंतर प्रदेशीय सांस्कृतिक समागम, दूसरे दिन उत्तराखंड नाइट और अंतिम दिन बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा। उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शाम को मुख्य मंच पर हास्य कलाकार भूषण ठाकुर की प्रस्तुति होगी। दूसरे दिन मीना राणा, जितेंद्र तोमक्याल, बेबी प्रियंका, दक्ष कार्की अपनी प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन शाहीन सलमानी और उनका बैंड रॉकनामा की प्रस्तुति होगी। कार्निवाल के तहत टेकिंग, माउंटेन, बाइकिंग, क्याकिंग व रोइंग आदि साहसिक गतिविधियां भी करायी जायेंगी। बैठक में होटल एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद गुणवंत, सचिव नितिन राणा, पूरन जोशी, हरीश रौतेला, मनोज भट्ट, मुक्ता खंडका, निर्मल नेगी, रामपाल गंगोला, जितेंद्र बिष्ट, मोहित पडियार, संजय कुमार, हिमांशु रौतेला आदि मौजूद रहे। बता दें पहले आयोजन समिति ने लेक कार्निवाल को मिनी स्टेडियम के पार्क में आयोजन करने का निर्णय लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें