ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालभीमताल में 600 से अधिक बच्चों ने ली हिमालय बचाओ-पॉलीथिन हटाओ शपथ

भीमताल में 600 से अधिक बच्चों ने ली हिमालय बचाओ-पॉलीथिन हटाओ शपथ

सरस्वती पांडे बालिका इंटर कालेज भीमताल और लीलावती पंत इंटर कालेज के छात्रा-छात्राओं ने शनिवार को हिमालय बचाओ-पॉलीथिन हटाओ शपथ ली। प्रधानाचार्या इला कैड़ा ने विद्यालय के 350 छात्राओं, शिक्षिकाओं और...

भीमताल में 600 से अधिक बच्चों ने ली हिमालय बचाओ-पॉलीथिन हटाओ शपथ
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSat, 01 Sep 2018 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भीमताल। सरस्वती पांडे बालिका इंटर कालेज भीमताल और लीलावती पंत इंटर कालेज के छात्रा-छात्राओं ने शनिवार को हिमालय बचाओ-पॉलीथिन हटाओ शपथ ली। प्रधानाचार्या इला कैड़ा ने विद्यालय के 350 छात्राओं, शिक्षिकाओं और स्टाफ को शपथ दिलाई। उधर जीआईसी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा़ बृजमोहन तिवारी ने विद्यालय के 278 छात्रों को हिमालय बचाओ -पालीथिन हटाओ की शपथ दिलायी। इस मौके पर हिन्दुस्तान की मुहिम की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को हिमालय के अतुलनीय महत्व के बारे में बताया। कहा कि हिमालय हर प्राणी के लिए जल, जीवन, जलवायु व पर्यावरण का आधार है। उन्होंने हिमालय और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से आगे आने की बात कही। जीजीआईसी में इस मौके पर शिक्षिका शशि जोशी, रजनी सक्सेना, सरोज तिवारी, रश्मि त्रिपाठी, लता पंत, हेमलता मिश्रा, सबीहा तबस्तुम, वीणा टम्टा, रेणु त्रिपाठी व जीआईसी में राकेश वैष्णव, ममता जोशी, रेनू टम्टा, ममता जोशी, विश्वनाथ उपाध्याय, राजेंद्र द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें