ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालकन्या पूजन के साथ भागवत को विराम

कन्या पूजन के साथ भागवत को विराम

ठंडी सड़क के गोलज्यू मंदिर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 21 कन्याओं के पूजन के साथ मंगलवार को संपन्न हो...

कन्या पूजन के साथ भागवत को विराम
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 04 Jun 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंडी सड़क के गोलज्यू मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के समापन मौके पर 21 कन्याओं के पूजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। व्यास पं. प्रवीण पंत ने अंतिम दिन सुदामा के चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रभु केवल निश्चल प्रेम से प्रकट होते हैं।

उन्होंने कहा कि कथा सुनने से जहां पुण्य प्राप्त होता है वहीं कई प्रकार के अनिष्ट कटते हैं। इसके घर परिवार में ही नहीं क्षेत्र में भी खुशहाली आती है। समपान पर भंडारे में बड़ी तादात में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संत सूरदास रामायणी के संयोजन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में पीपलकोटी अमरेश, केडी तिवारी, सन्नी राठौर, मंजू रौतेला, सुमन साह, कुसुम लता पाल, कुसुम गुप्ता, कमला बिष्ट, प्रेमा राणा, अर्चना राठौर, नंदा कांडपाल, नरेश ठाकुर, भुवन चंद्र, मोहन चंद्र शर्मा आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें