ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नैनीताल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कुविवि के ओल्ड ऑर्ट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कुविवि के स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद शर्मा कार्यक्रम के मुख्य...

नैनीताल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 14 May 2019 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कुविवि के ओल्ड ऑर्ट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कुविवि के स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ. नरेंद्र प्रसाद शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस वर्ष के स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर का खिताब शुभम, पूजा और पूनम को दिया गया।

मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में 33 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बेस्ट स्पोर्ट्स ऑफ द इयर का खिताब शुभम सिंह, पूजा रावत और पूनम आर्गी को दिया गया। डॉ संतोष कुमार ने ड्रॉप रोबॉल में गोल्ड जीतने वाली पूनम को 5000 रुपये और पूजा बिष्ट, नरेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह और पूजा रावत को सिल्वर मेडल हासिल करने पर तीन हजार और शुभम, विवेक को ब्रांज जीतने की खुशी में दो हजार का इनाम दिया। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रो. पीएस बिष्ट ने प्रत्येक बच्चे को खूलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने टीम की इस उपलब्धि पर शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंड प्रो. डॉ. संतोष कुमार को बधाई दी। इस मौके पर सहायक लेखाधिकारी केसी चतुर्वेदी, प्रो. इंदू पाठक, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. एलएम लोधियाल, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. शशी पांडे, प्रो. एसएस बर्गली मौजूद रहे।

विज्ञान वर्ग का प्रदर्शन बेहतर

डीएसबी परिसर के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों में खेलने का अधिक क्रेज नजर आया। डॉ. संतोष ने बताया विज्ञान वर्ग के बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर 2019 से सम्मानित बच्चों में अधिकतर विज्ञान वर्ग से हैं।

इनका भी हुआ सम्मान

संजय कर्कवाल, प्रदीप मेहरा, देव, नरेश कुमार, अनिल, अंजलि, पिंकी, हंसी, नूपुर, आयुषी राठौर, राधा नेगी, कैशाल, विजय, गौतम, नरेंद्र अधिकारी, भावना, विजय बहुगुणा, मो. आदिल, ज्योति बिष्ट, योगेंद्र, कार्तिकेय, मोहित टम्टा, अमित सिंह, धीरज सिंह बिष्ट, राहुल, पूजा बिष्ट, नरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें