ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीताल आशाओं ने गरमपानी में किया प्रदर्शन

आशाओं ने गरमपानी में किया प्रदर्शन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन...

 आशाओं ने गरमपानी में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालTue, 11 Sep 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में आशाओं ने अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने और अस्पताल में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग की। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी खैरना में विरोध प्रदर्शन किया गया। आशाओं का कहना है भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सीएचसी में स्वास्थय सुविधाओं का अभाव है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों, तकनीशियन व स्टॉफ की कमी के चलते आए दिन मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कौश्यांकुटौली प्रमोद कुमार के माध्यम से शासन को भेजे ज्ञापन में उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से बहाल करने की अपील की है। कार्यकर्ताओं ने खैरना-गरमपानी बाजार में रैली निकालकर अपना विरोध जताया। कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर यूनियन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर नीमा भट्ट, सावित्री देवी, नीमा मेहरा, बंसती रौतेला, अंशी गोस्वामी, भगवती बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें