Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsAll Saints College Hosts Space Science Quiz Awards Top Performers

विज्ञान क्विज में रितुल और आबिया रहीं अव्वल

नैनीताल के ऑल सेंट्स कॉलेज में अंतरिक्ष विज्ञान क्विज का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर श्रेणियों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं का परीक्षण खगोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालSat, 17 Aug 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज में एस्ट्रोपाठशाला की ओर से अंतरिक्ष विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया। जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस बीच छात्राओं का परीक्षण खगोल विज्ञान, रॉकेटरी और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य किरन जरमाया ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर श्रेणी में रितुल, श्रेयशी व खुशी पांडे अव्वल रहीं। जबकि जूनियर श्रेणी में आबिया अथर, यशमिता जोशी, कुदरत कौर और भार्गवी पांडे ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को स्वर्ण पदक और उपहार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस्ट्रोवर्स के सह संस्थापक और सीईओ अजय रावत, सह-संस्थापक और सीओओ शुभम कुमार तथा ऑल सेंट्स कॉलेज की शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य जरमाया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी को अंतरिक्ष तकनीक की ओर प्रेरित किया जा रहा है। जिससे छात्राओं में वैज्ञानिक सोच भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से शिक्षण कार्य के अलावा इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित की जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें