ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालबारा पत्थर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घोड़े की लीद पर कार्रवाई तय

बारा पत्थर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घोड़े की लीद पर कार्रवाई तय

बारापत्थर में स्थित घोड़ा स्टैंड से लगे जंगल के क्षेत्र में घोड़े की लीद पर नगर पालिका प्रशासन खासी सख्त हो गई...

बारा पत्थर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घोड़े की लीद पर कार्रवाई तय
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालSun, 28 Apr 2019 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बारापत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड से लगे जंगल में गदंगी करने पर शीघ्र ही संबंधित घोड़ा चालकों के खिलाफ चालानी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि यहां आने वाले पर्यटकों को बारापत्थर स्थित घोड़ा स्टैंड से पास के लैंड्स एंड, डौर्थी सीट, टिफिन टॉप आदि क्षेत्रों में घुड़सवारी आदि कराई जाती है। इसी क्षेत्र में घोड़ों के लिए अस्तबल भी बनाए गए हैं। आरोप है कि घोड़ों का मल जंगल में डाला जा रहा है। पूर्व में भी खुर्पाताल के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप कुमार ने विभागीय कर्मियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक घोड़ाचालकों की नामजद रिपोर्ट बनाकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी है। कहा कि उनके द्वारा नर्सरी स्कूल का निरीक्षण कर सीवर लाइन लीकेज आदि के लिए दो निजी होटलों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस धर्मशक्तू ने बताया कि रिपोर्ट के परीक्षण के बाद संबंधित के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें