ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल में पानी के बिलों में बढ़ोतरी पर भड़के आप कार्यकर्ता

नैनीताल में पानी के बिलों में बढ़ोतरी पर भड़के आप कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में पेयजल की समस्याओं के समाधान की मांग की...

नैनीताल में पानी के बिलों में बढ़ोतरी पर भड़के आप कार्यकर्ता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 23 Jul 2020 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में पेयजल की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय से मुलाकात की।

नगर अध्यक्ष शाकिर अली के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैनीताल में उपभोक्ताओं को जल संस्थान की ओर से अधिक मूल्यों पर बिल दिए जा रहे हैं। बिलों में बढ़ोतरी पर आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां विस प्रभारी प्रदीप दुम्का, महेश आर्य, देवेंद्र कुमार, नवीन उप्रेती, विजय साह, केडी गुरुरानी, एलएम पंत, राजेंद्र लाल साह, खुर्शीद अहमद, देवेंद्र आर्य, बब्बू कनौजिया, मदन सिंह, नईम अहमद आदि रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंत पार्क मल्लीताल में एक शोक सभा का आयोजन किया। इसमें मुनस्यारी ब्लॉक में दैवीय आपदा में मारे गए लोगों और लद्दाख में शहीद हुए जवान किच्छा के देव बहादुर थापा की शहादत पर प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें