वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चिंतन के विकास को लेकर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के माध्यम से इंस्पायर योजना संचालित की जा रही है। इनोवेशन इन साइंस परसूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (इंस्पायर) प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के बाल वैज्ञानिकों ने आइडिया दिए। इसमें जिले के 80 प्रोजेक्ट अवॉर्ड के लिए चयनित किए गए हैं। चयनित प्रत्येक बाल वैज्ञानिक को प्रोत्साहन के रूप में दस हजार रुपये मॉडल निर्माण के लिए प्रदान किए जाएंगे। नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
इंस्पायर अवॉर्ड प्रभारी जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. हिमांशु पांडे ने बताया कि इस वर्ष प्रदेशभर से कुल 947 प्रोजेक्ट चयनित किए गए हैं। इनमें नैनीताल जिले से 80 बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने इंस्पायर अवॉर्ड नामांकन के लिए नैनीताल जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व ब्लाक समन्वयकों, प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले से कुल 1892 छात्रों ने अपने आइडिया पंजीकृत कराए थे। कोरोना काल के इस दौर में जिले से 80 मॉडल चयनित होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित बाल वैज्ञानिक अब अपने मॉडल तथा प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों तथा उनके मार्गदर्शकों को बधाई दी है। जिला शिक्षा अधिकारी व इंस्पायर के नोडल अधिकारी हीरालाल गौतम ने बताया कि प्रत्येक चयनित बाल वैज्ञानिक को प्रोजेक्ट निर्माण के लिए दस-दस हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।