बीडी पांडे अस्पताल के बाद गुरुवार को जीबी पंत अस्पताल (रैमजे अस्पताल) में सीएमओ, डॉक्टरों, नर्सों और वहां के स्टाफ को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सीएमओ सहित 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
वहीं सीएमओ डॉ.भागीरथी जोशी ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद उनको कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने अपने ऑफिस में शाम तक काम भी किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों को 30 मिनट तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। बताया कि अब सभी कोरोना योद्धा वैक्सीन लगवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क, सेनेटाइज और दो गज की दूरी जरूर रखें। दूसरी ओर, नगर में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को किए गए आरटीपीसीआर टेस्ट में एक और ट्रूनेट जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।