ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीताल5 नेवल यूनिट नैनीताल को मिला प्रदेश में सर्वोच्च स्थान

5 नेवल यूनिट नैनीताल को मिला प्रदेश में सर्वोच्च स्थान

5 नेवल यूनिट नैनीताल प्रदेश की माइनर यूनिट में सबसे पहले स्थान पर रही है।

5 नेवल यूनिट नैनीताल को मिला प्रदेश में सर्वोच्च स्थान
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 25 May 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

5 नेवल यूनिट नैनीताल प्रदेश की माइनर यूनिट में पहले स्थान पर रही है। शुक्रवार को यहां पहुंचे उत्तराखंड निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल सी मणि ने एक सादे कार्यक्रम में यूनिट को यह सम्मान प्रदान किया। नयना देवी मंदिर से लगे एनसीसी बोट स्टेंड में हुए कार्यक्रम में जनरल मणि ने कैडिट्स से वार्ता की। इस मौके पर उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। अपर महानिदेशक के आगमन पर पहले उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। अपने संबोधन में सी मणि ने बताया कि देश के युवाओं में देश प्रेम के जज्बे के लिए सभी विद्यालयों में एनसीसी और नेवल प्रशिक्षण संचालित है। उत्तराखंड प्रदेश में नेवल की 18 यूनिट काम कर रही हैं। जिनमें से 4 यूनिट माइनर हैं। इन्हीं माइनर यूनिट में से नेवल को प्रदेश में श्रेष्ठ होने का गौरव मिला है। 1963 में स्थापित यूनिट को पहली बार यह गौरव मिला है। उड़ीसा में सेलिंग, कर्नाटका में वोट पुलिंग समेत 2107 में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर करने के कारण यूनिट को बेस्ट चुना गया है। मुख्य अतिथि की ओर से यूनिट के अधिकारियों और कैडेट्स को विजेता कप प्रदान किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल भुवन राणा, डा.रितेश साह, गोविंद बोरा, शैलेंद्र चौधरी समेत सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, डीएसबी, सीआरएसटी, बीएसएसवी, जीआईसी, जीजीआईसी के कैडेट्स मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें