ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालजिपं की 27 सीटों के लिए 150 नामांकन वैध 16 निरस्त

जिपं की 27 सीटों के लिए 150 नामांकन वैध 16 निरस्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक हुई जांच के बाद 150 नामांकन वैध पाए...

जिपं की 27 सीटों के लिए 150 नामांकन वैध 16 निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 27 Sep 2019 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक हुई जांच के बाद 150 नामांकन वैध पाए गए, जबकि 16 नामांकन निरस्त किए गए। अब 27 सीटों के लिए 150 प्रत्याशी मैदान में हैं।बता दें कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शुक्रवार 20 सितंबर से मंगलवार 24 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया हुई। इसमें 27 सीटों के लिए 166 ने नामांकन कराया। जबकि 25 से नामांकन पत्रों की जांच हुई।

निर्वाचन अधिकारी धनपत कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी अक्षय चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 150 नामांकन वैध पाए गए। जबकि 16 नामांकन रद्द किए गए। नामांकन पत्रों की जांच में अश्विनी रावत, शाहनवाज, ललित जोशी, संतोष साह, डूंगरदेव, वासुदेव, डा.कुमार आदि लगे रहे।2 से अधिक बच्चों पर 12 नामांकन निरस्तनैनीताल। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 नामांकन निरस्त हुए। जिसमें से 12 नामांकन दो से अधिक बच्चे होने के कारण निरस्त किए गए। जबकि दो शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र/अनुमन्य शैक्षिक योग्यता, एक का सहकारी समिति का बकाएदार होने तथा एक का नामांकन निर्वाचन नामावली में नाम न होने के कारण इसे निरस्त किया गया। दो से अधिक बच्चे होने के कारण नवीन भट्ट (देवलचौड़), रमा बिष्ट (मेहरागांव), बालम सिंह मेहरा (भवालीगांव), प्रकाश सिंह (सूपी), प्रेमा देवी (बड़ौन), जीवन सिंह (दीनी तल्ली), सुशीला देवी (ओखलकांडा मल्ला), सुमन बर्गली (ओखलकांडा मल्ला), पान सिंह (सरना),खुशाल सिंह (सरना) व विद्यासागर शामिल हैं। इसके अलावा खुशाल सिंह (दाड़िमा) का निर्धारत शैक्षिक योग्यता न होने, ईश्वर चंद्र का शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र अवैध होने, राकेश (जंगलियागांव) का सहकारी समिति का बकाएदार होने तथा संदीप गोस्वामी (जंगलियागांव) का निर्वाचक नामावली में नाम नहीं होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें