ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालजिला बार कार्यकारिणी के चुनाव को पहले दिन 13 नामांकन

जिला बार कार्यकारिणी के चुनाव को पहले दिन 13 नामांकन

जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 मार्च को होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।...

जिला बार कार्यकारिणी के चुनाव को पहले दिन 13 नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालThu, 22 Mar 2018 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। 26 मार्च को होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार यानी आज भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। जिला बार में कुल 249 अधिवक्ता सदस्य हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश चंदोला ने बताया कि 13 मार्च को उन्हें चुनाव प्रकिया संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। 19 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो दिन तक नामांकन पत्रों की बिक्री के बाद 22 और 23 मार्च को नामांकन होंगे। 24 को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी। 26 को मतदान, मतगणना और विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन सहायक के रूप में डॉ. रमेश जोशी, बीके सांगुड़ी, नीरज साह, प्रमोद बहुगुणा आदि सहयोग कर रहे हैं।नामांकन करने वालें उम्मीदवारों की जानकारीअध्यक्ष पद के लिए हरिशंकर कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए डूंगर बिष्ट, अशोक मौलखी, धीरेंद्र सिजवाली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए स्वाति परिहार, संजय सुयाल, कमल चिलवाल, सचिव के लिए अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, संयुक्त सचिव के लिए मोहन उप्रेती, प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष के लिए हितेष पाठक और ऑडिटर पद के लिए नवीन पंत ने नामांकन कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें