ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड नैनीतालनैनीताल की दो सड़कों में डामरीकरण को 13.50 करोड़ स्वीकृत

नैनीताल की दो सड़कों में डामरीकरण को 13.50 करोड़ स्वीकृत

नैनीताल में भीमताल ब्लॉक की दो सड़कों पर डामरीकरण के लिए 13 करोड़ 50 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई...

नैनीताल की दो सड़कों में डामरीकरण को 13.50 करोड़ स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,नैनीतालFri, 10 Jul 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल में भीमताल ब्लॉक की दो सड़कों पर डामरीकरण के लिए 13 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। लंबे समय के बाद फतेहपुर-बेल और देवीधूरा-बोहरा गांव की सड़कों को ठीक किया जायेगा। स्थानीय विधायक के प्रयासों से मुख्यालय को जोड़ने वाले दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

शुक्रवार को विधायक संजीव आर्य ने कहा फतेहपुर-बेल में दस किमी और देवीधूरा-बोहरा गांव मोटर मार्ग में 12 किमी डामर होना है। बीते कई सालों से डामर नहीं होने से सड़कों पर लगातार गड्ढे बन रहे थे। जिससे कई बार सड़क हादसे भी होते हैं। कहा उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (यूआरडीए) की ओर से अनुबंध गठित कर संस्तुति प्रदान कर दी गई है। दोनों सड़कों पर डामरीकरण के लिए साढ़े 13 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग दुरुस्त होने से स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही संबंधित क्षेत्रों को मुख्यालय से भी जोड़ा जा सकेगा। बता दें विधायक आर्य ने विधानसभा की सड़कों को दुरुस्त करने की पहल शुरू की है। इससे पूर्व भी उन्होंने मोटर मार्ग से वंचित गांवों को मुख्य मार्ग तक जोड़ने की कवायद की थी। डामरीकरण को लेकर स्वीकृति के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव आर्य और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें