Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mussoorie sbi bank branches received loan waiver threat mail in the name of bjp leaders know truth
BJP नेताओं के नाम पर मसूरी की 4 SBI शाखाओं को लोन माफ करने की धमकी, क्या है सच?

BJP नेताओं के नाम पर मसूरी की 4 SBI शाखाओं को लोन माफ करने की धमकी, क्या है सच?

संक्षेप: इस ई-मेल में मसूरी के लोगों के सभी ऋण माफ करने की बात कही गई। ऐसा न करने पर बैंक का सभी कैश, जेवर लेने और कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रखे जाने और बैंक में आगजनी की धमकी दी गई है। धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सचिन शाह ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Tue, 7 Oct 2025 11:00 AMUtkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, मसूरी
share Share
Follow Us on

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मसूरी स्थित चार शाखाओं को भाजपा नेताओं के नाम से धमकी भरा ई-मेल भेजने का मामला सामने आया है। इस ईमेल के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को एसबीआई की मुख्य शाखा समेत चार शाखाओं को एक फर्जी ई-मेल भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम से भेजा गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस ई-मेल में मसूरी के लोगों के सभी ऋण माफ करने की बात कही गई। ऐसा न करने पर बैंक का सभी कैश, जेवर लेने और कर्मचारियों की कनपटी पर बंदूक रखे जाने और बैंक में आगजनी की धमकी दी गई है। धमकी भरा ई-मेल मिलने की सूचना भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सचिन शाह ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इन शाखाओं को भेजी गई ई-मेल

बताया कि मेल में मुख्य शाखा सहित एसबीआई लबासना, एसबीआई लंढौर कैंट और एसबीआई गुरुनानक स्कूल शाखा शामिल हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दी है ओर बैंकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

सहसपुर से गुंडे बुलाकर बैंक में आग लगा देंगे

मुख्य प्रबंधक सचिन शाह ने बताया कि मेल में लिखा है कि हम मसूरी के शक्तिशाली लोग हैं और हमारी पुलिस जांच भी नहीं होगी। अगर हमारा बस चला तो अगले दो दिन में सहसपुर से गुंडे बुलाकर बैंक में आग लगा देंगे और बुधवार को बैंक के कर्मचारियों को घर में घुसकर गोली से उड़ा देंगे।

भाजपा नेता बोले-छवि खराब करने की कोशिश

भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने कहा कि बैंक को फर्जी मेल पर उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। उनके द्वारा किसी बैंक को कोई ई-मेल नहीं भेजी गई है। यह शरारती तत्वों ने उनकी सामाजिक छवि को खराब करने का प्रयास किया है। पुलिस से मांग की गई है कि शीघ्र ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाया जाए और कड़ी सजा दी जाए।

जांच सौंपी

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने बताया कि स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सचिन साह और भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच साइबर क्राइम को सौंप दी गई है।

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।